बिहार में शराब तस्करों की दंबगई, शराब पकड़ने गई पुलिस दौड़ा दिया | Bihar Liquor Black Market

2021-06-03 5

बिहार में वैसे तो शराब बंदी है लेकिन शराब तस्कर इस बंदी को ठेंगा दिखा रहे हैं.....शराब बंदी (Liquor Ban Bihar) को लेकर तस्करों और पुलिस के बीच कई झड़प हो चुकी है.... एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है.... जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.... दरअसल, मोतिहारी में पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया.... पुलिस पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला किया गया.... पुलिस भागती रहे और लोग पीछे दौड़ते रहे.... और पुलिस को गालियां देते रहे है... कुछ ने ईट-पत्थर हमला भी कर दिया.. शराब की सूचना पर पुलिस जितना थाना इलाके में छापेमारी करने गई थी....

#LiquorBalckMarket #BiharNews #NitishKumar

Videos similaires